मेरठ. विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने गंभीर मामलों में संलिप्त रहे अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर उनकी घेराबंदी की है। हाल ही में एक दर्जन अपराधियों पर यह कार्रवाई की गई। अब से पहले चुनाव के मद्देनजर एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान में 44 हजार से ज्यादा शरारती तत्वों के खिलाफ कोर्ट में रिपोर्ट भेज चुकी है। 23 हजार से ज्यादा लोगों को मुचलका पाबंद किया जा चुका है। 18 लोगों पर मुचलका पाबंद होने के बाद भी झगड़ा करने के कारण कई लाख रुपये का जुर्माना कराया गया है।
पुलिस ने शाहपुर थाने के गांव कुटबी निवासी सुनील पुत्र सुरेंद्र कश्यप, चांदपुर शाहपुर निवासी मोहित पुत्र बलवीर, तुगलकपुर पुरकाजी निवासी पुष्पा पत्नी जनार्धन व गैंग लीडर कुटबा शाहपुर निवासी दीपक पुत्र जयपाल पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। आरोपी आर्थिक व भौतिक लाभ की पूर्ति करने के लिए अवैध असलाह रखकर पुलिस पार्टी पर जान से माने की नीयत से फायरिंग करने व फिरौती के लिए बच्चों का अपहरण करने का अपराध करते है। न्याजूपुरा निवासी आरिस पुत्र नवाब कुरेशी व अहसान पुत्र लियाकत, खादरवाला निवासी दिलशाद पुत्र अनीस व उम्मेद पुत्र सरताज गोकश है। झारखंड जनताड़ा निवासी नईम पुत्र सफीक, रामपुरी निवासी सलमान पुत्र शमीम मूल निवासी बुढ़ाना आनलाइन धोखाधड़ी करने के आरोपी है।
बेहडा सादात ककरौली निवासी राजीव कुमार पुत्र रणजीत, कुआंखेड़ा नानौता सहारनपुर निवासी कल्याण कश्यप पुत्र जसवीर, सदर बाजार सहारनपुर निवासी कन्नू उर्फ सुधीर पुत्र प्रमोद व चंदापुर बडगांव सहारनपुर निवासी बिन्नू उर्फ विनोद कुमार ने जनता में भय व आतंक फैलाने व अवैध धन अर्जित करने के लिए संगठित गिरोह बनाया है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधियों की घेराबंदी की जा रही है। कई माइक्रो प्लान बनाकर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है- अभिषेक यादव, एसएसपी।