नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर बंगाली गाना ‘कच्चा बादाम’ छाया हुआ है. यह गाना बहुत ट्रेड में हैं. कई सेलेब्स और आम लोग इस गाने पर डांस करते हुए अपने वीडियोज शेयर कर चुके हैं. ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग को पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर ने गाया है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. अब इस गाने को रानू मंडल ने अपने अंदाज में गाया है जिससे सुनकर लोगों ने अपना सिर पीट लिया है. रानू का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह ‘कच्चा बादाम’ गाना गाती नजर आ रही हैं.
इस गाने को रानू ने गाकर सुर्खियां तो नहीं बटोरी पाई लेकिन उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वीडियो सामने आते ही लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ओम शांति बादाम. दूसरे ने लिखा, क्या है ये? किसी ने कमेंट किया. कच्चा बादाम नहीं कच्चा बदनाम है ये. एक और यूजर ने लिखा, बार-बार गलती नहीं होगी हिमेश रेशमिया से. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि आप रहने दीजिए. आपसे नहीं हो पाएगा.
इसके अलावा यूजर्स ने रानू के वीडियो पर लॉफिंग इमोजी शेयर की है. इस वीडियो को अभी तक 56 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं लेकिन सबसे ज्यादा कमेंट्स रानू को ट्रोल करने वाले ही हैं. इससे पहले रानू ने सहदेव दिरदों के गाने ‘बचपन का प्यार’ को गाया था. उस समय भी उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था.
बताते चलें कि कुछ साल पहले रेलवे स्टेशन पर ‘एक प्यार का नगमा है’ गाना गाते हुए रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था. लोगों ने रानू की आवाज को बहुत पसंद किया गया. इसके बाद उन्हें एक रिएलिटी सिंगिंग शो में भी आमंत्रित किया गया जहां पर सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का दिया. इसके बाद रानू मंडल ने हिमेश के साथ मिलकर ‘तेरी मेरी कहानी’ गाने को आवाज दी थी जो काफी पॉपुलर हुआ.