नगर स्वास्थ्य अधिकारी का आदेश कुछ अफसरों को खटक रहा है। काफी समय से अफसरों के आवास पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उन्होंने सफाई नायकों को सफाई कर्मचारियों से संबंधित वार्ड में सफाई का कार्य कराने के निर्देश दिए है। सफाई कर्मचारी के हटने पर एक एसडीएम ने सफाई नायक को फोन किया और आवास से सफाई कर्मचारी को हटाने का कारण पूछा। सफाई नायक ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी का आदेश बताते हुए फोन रख दिया।
नगर पालिका में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी कार्यरत है। इन कर्मचारियों में से कुछ सफाई कर्मी काम भी नहीं कर रहे है। वहीं कुछ सफाई कर्मचारी अफसरों की आवास पर सेवा कर रहे है। उनकी कोठी को साफ करने का कार्य कर रहे है, वहीं वेतन नगर पालिका से ले रहे है। यह मामला नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. बिजेन्द्र कुमार सिंह के सामने आया। उन्होंने इस बात को लेकर सफाई नायकों पर नाराजगी जताई। उन्होंने अफसरों के आवास पर काम कर रहे सभी सफाई कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए। सभी सफाई नायकों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश का पालन करते हुए अफसरों के आवास पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को हटा दिया।
नगर पालिका के कुछ सफाई कर्मचारी अफसरों के आवास पर काम कर रहे थे। इन सफाई कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से अफसरों के आवास से हटाने के निर्देश संबंधित सफाई नायक को दिए है। उक्त सफाई कर्मचारी नगर पालिका के है और वेतन भी नगर पालिका से प्राप्त करते हैं, लेकिन सफाई अफसरों के आवास की कर रहे है यह सहीं नहीं है। अब उक्त सफाई कर्मी संबंधित वार्ड में पहुंचकर सफाई का कार्य करेंगे।