मुजफ्फरनगर. इस बार के विधानसभा चुनाव में एक नई बात देखने में आ रही है कि जगह-जगह प्रत्याशियों का विरोध करने के चक्कर में उनके समर्थकों में टकराव की स्थिति बनती जा रही है। इस तरह का टकराव किसी दिन बडी घटना को अंजाम दे सकता है।
जिले में कई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों व गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थकों में टकराव हो चुका है। खतौली क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी का कई जगह विरोध हुआ, जिसमें गाडियों के शीशे तक तोड डाले, इसी तरह का मामला बुढाना क्षेत्र में भाजपा व गठबंधन प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुआ। बीते दिवस भी मीरापुर क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के सामने ही भाजपा प्रत्याशी का विरोध करते हुए रालोद समर्थक अपने दल के झण्डे लहराकर नारेबाजी करने लगे थे।
भोपा क्षेत्र के गांव यूसुफपुर में भी इस प्रकार की घटना सामने आयी है। जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर में भाजपा प्रत्याशी के प्रस्तावित कार्यक्रम से पूर्व भाजपा प्रत्याशी का रास्ता रोकने पर रालोद समर्थकों व भाजपा समर्थकों में नोकझोंक हो गयी। टकराव की सूचना मिलते ही पुलिस में खलबली मच गई और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह मामले को संभाला।
बताया जा रहा है कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर में रालोद समर्थक गठबंधन प्रत्याशी चन्दन चौहान के समर्थन में जुलूस निकाल रहे थे, समर्थक जुलूस निकालते-निकालते गांव के बाहर पहुंच गए और ट्रैक्टर खड़े कर नारेबाजी करनी शुरू कर दी, उसी समय गांव के एक व्यक्ति के घर भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जैसे ही उस व्यक्ति को रास्ते में ट्रैक्टर खड़े कर नारेबाजी करने की सूचना मिली, तो वह समर्थकों सहित मौके पर पहुंच गया और रालोद समर्थकों से ट्रैक्टर हटाने की बात कही। इस पर दोनों पार्टियों के समर्थकों में बहसबाजी होने लगी, जिससे टकराव की स्थिति बन गयी। इस मामले की सूचना किसी ने फोन पर भोपा पुलिस को दे दी। दो प्रत्याशियों के समर्थकों में टकराव की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों पार्टियों के समर्थकों को समझा-बुझाकर उनके घर भेजा। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए देर रात्रि तक पुलिस बल तैनात किया गया था।