मुजफ्फरनगर। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार ने शिक्षक भर्ती में घोटाला किया है, हमारी सरकार आने पर इसकी जांच कराकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
जिले मेें जनसंपर्क करने पहुंचे चंद्रशेखर ने पत्रकारों से वार्ता में कहा की हमारे प्रति लोगों में उत्साह है, लोग फर्जी नेताओं को देख चुके हैं। जनता अब बदलाव चाहती है। देश की आजादी के इतने लंबे समय बाद भी लोग रोटी, कपड़ा और मकान की लड़ाई लड़ रहे है, जबकि इस समय हिस्सेदारी की लड़ाई होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने गोरखपुर से चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं ताकि जो गरीब लोगों पर अत्याचार हुआ, उनका हक छीना गया है, उन्हें वापस दिलाने का काम हो। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के एसएसपी योगी की एजेंट गिरी कर रहे है, इसलिए वहां के डीएम और एसएसपी को हटाने के लिए हमने चुनाव आयोग को लिखा है। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन जनता से है, इसलिए धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर हिस्सेदारी की लड़ाई लड़ेंगे। शहर विधानसभा के प्रत्याशी परवेज आलम उपस्थित रहे। उन्होंने बाद में पुरकाजी कस्बा सहित गांव सेठपुरा, नूरनगर, हरिनगर, सुवाहेड़ी आदि में प्रत्याशी उमा किरण के पक्ष में डोर टू डोर पहुंच कर संपर्क किया।