लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कई ऐसे चेहरे मैदान में हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. मेरठ के हस्तिनापुर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं एक्ट्रेस अर्चना गौतम के बाद अब समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गई हैं. अर्चना गौतम के जहां बिकनी फोटोज वायरल हो रहे हैं, वहीं गौतम के डांस और फिटनेस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि सपा ने वर्मा को हमीरपुर राठ सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है.
फिटनेस ट्रेनर हैं
सोशल मीडिया पर चंद्रवती वर्मा के डांस के साथ ही एक्सरसाइज करते हुए भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में वह अपनी फ्रेंड के साथ कसरत करती नजर आ रही हैं. उनकी फिटनेस ने लोगों को काफी प्रभावित किया है. 2 अक्टूबर 1993 को जन्मी चंद्रवती वर्मा बीपीएड कर चुकी हैं. वह लंबे समय से फिटनेस ट्रेनर के तौर पर काम कर रही हैं और अपना जिम भी चलाती हैं.
हमीरपुर की राठ विधानसभा से सपा उम्मीदवार चंद्रवती वर्मा।
अखिलेश नें इनको टिकट देने के लिए विधायक गयादीन अनुरागी का टिकट काट दिया है। pic.twitter.com/bzhlVobSI1
— Prashant Umrao (@ippatel) February 3, 2022
पहली बार आजमा रही हैं किस्मत
चंद्रवती वर्मा पिछले कुछ वर्षों से समाजसेवा में भी सक्रिय हैं. पहले वह हैदराबाद में रहती थीं, पिछले साल ही शादी के बाद वह यहां आ गईं. लोधी बहुल सीट से प्रत्याशी बनाई गईं चंद्रवती अनुसूचित जाति से हैं तो उनके पति राजपूत हैं. चंद्रवती के पति भी फिटनेस ट्रेनर हैं. कई वीडियो में दोनों साथ दिखते हैं. वर्मा पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर भरोसा जताया है.
अखिलेश यादव को जीत की उम्मीद
राठ सीट से सपा ने कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी को उम्मीदवार बनाने का फैसला कर लिया था, लेकिन जब प्रत्याशी का ऐलान हुआ तो अधिकतर लोग चंद्रवती वर्मा का नाम देखकर हैरान रह गए. किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वर्मा को टिकट दिया जा सकता है. हालांकि, पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को लगता है कि चंद्रवती वर्मा उनके लिए ये सीट जीत सकती हैं.