एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला करने वाले आरोपियों के समर्थन में राष्ट्रीय हिंदू दल आ गई। आरोपी सचिन और शुभम को राष्ट्रीय हिंदू दल ने कानूनी मदद देने का ऐलान किया और साथ ही उनके परिवार को आर्थिक सहायता भी देने का ऐलान किया।
राष्ट्रीय हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पांडेय ने ट्वीट कर कहा, ओवैसी की गाड़ी पर हमला कर चेतावनी देने वाले हिंदूवादी सचिन और शुभम को ‘राष्ट्रीय हिंदू दल’ कानूनी सहायता देगी इसके लिए हमने दो अधिवक्ताओं से संपर्क साधा है। यह हमला नहीं चेतावनी है। साथ ही हिंदू नेता रोशन पांडेय ने कहा कि ओवैसी को जो सुरक्षा मिली हुई है अगर ये सुरक्षा हमारे पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी को मिली होती तो आज वह हम लोग के बीच होते।