नई दिल्ली: कर्नाटक में स्कूली छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को उडुप्पी जिले के कुंडापुरा में सरकारी पीयू कॉलेज में सिर पर स्कॉर्फ पहने छात्रों को कॉलेज में प्रवेश से इनकार कर दिया गया जिसके बाद इसको लेकर छात्रों ने कॉलेज के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुर में स्थित सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में बृहस्पतिवार को हिजाब पहनकर आईं मुस्लिम छात्राओं को कॉलेज के प्राचार्य ने गेट पर ही रोक लिया। प्राचार्य ने छात्रों से कहा कि उन्हें कक्षाओं के अंदर हिजाब पहनने की अनुमति नहीं है और उन्हें हिजाब उतारकर कक्षाओं में जाने को कहा. पीयू कॉलेज के बाद गुरुवार को एक और कॉलेज ने छात्राओं को सिर पर स्कॉर्फ पहनने पर भी बैन लगा दिया था जिसके बाद से हिजाब को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है.
राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पहले हिजाब नहीं पहना था और यह समस्या सिर्फ 20 दिन पहले से ही शुरू हुई थी.
विवाद बढ़ता देख पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है क्योंकि सैंकड़ों प्रदर्शनकारी छात्राएं हिजाब पहनकर ही कक्षाओं में जाने की मांग कर रही हैं. छात्राओं का एक बड़ा समूह कॉलेज गेट के पास बैठ गया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगीं. छात्राओं ने कहा कि हिजाब हमारा अधिकार है और हमें इस मुद्दे पर न्याय चाहिए. कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगाने के लिए छात्राओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल की निंदा भी की.
पूरा मामला कुंडापुर के भंडारकर ऑर्ट्स एंड साइंस डिग्री कॉलेज का है. शुक्रवार को कॉलेज के गेट पर करीब 40 छात्राओं ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया क्योंकि उन्हें स्कॉर्फ के साथ कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. छात्राओं से कहा गया कि जब तक वे अपना स्कॉर्फ नहीं उतारती तब तक प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मुस्लिम छात्राओं के समर्थन में करीब 40 छात्रों का एक समहू भी गेट के बाह विरोध प्रदर्शन करता हुआ दिखा.
छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन से पूछा कि आखिर हिजाब पहनने पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया जबकि नियम इसकी इजाजत देते हैं. कॉलेज की निर्देश डायरी के अनुसार छात्राओं को परिसर के अंदर स्कर्फ पहनने के अनुमति है लेकिन इसका कपड़ा दुपट्टे से मेल खाना चाहिए और इसके अतिरिक्त कोई अन्य कपड़ा पहनने कि इजाजत नहीं होगी.
इस बीच हिजाब पहने हुए मुस्लिम छात्राओं का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कॉलेज की प्रिंसिपल छात्राओं को बिना स्कॉर्फ के कक्षाओं में जाने की अपील करती नजर आ रही है. हिजाब को लेकर प्रिंसिपल और छात्राओं के बीच बहस भी हुई और छात्राओं ने कट्टरता को कॉलेज कैंपस से बाहर रखने की अपील की.