मुज़फ्फरनगर. बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या, बुद्धि और वाणी की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गणपति धाम मंदिर परिसर को हजारों पतंग से विशेष रूप से सजाया गया।

नगर के भारतीय कॉलोनी स्थित प्रसिद्ध गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में बसंत पंचमी के पर्व पर मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना की गई। सरस्वती पूजा अर्चना करने को हजारों लोग उमड़ पड़े। छात्र-छात्राओं ने अपनी पाठ्य पुस्तकें कापियां और कलम की पूजा-अर्चना कराई। मंदिर के पुजारी भी आज पीले वस्त्र ही पहने हुए थे अधिकांश श्रद्धालुओं ने भी मां सरस्वती को पीले फूल और पीले मिष्ठान का भोग लगाया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने विद्या और बुद्धि प्रदान करने की मनोकामना की। गणपति धाम मंदिर के संस्थापक भीमसेन कंसल ने बताया कि श्रद्धालुओं को पीला हलवा और पीले मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया गया। बसंत पंचमी पर्व मंदिर के साल में मनाए जाने वाले पांच पर्वों में एक है जिस पर विशेष आयोजन किया जाता है।