ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुजफ्फरनगर का नौजवान और किसान देश के लिए प्रेरणा रहा है। यहां के गुड़ और चीनी की मिठास को देश-दुनिया में कोई विस्मृत नहीं कर सकता। उन्होंने कहा मुजफ्फरनगर धर्म और मोक्ष की धरती है।

सीएम योगी ने कहा मुजफ्फरनगर में 2017 के पहले क्या स्थिति थी। न बेटी सुरक्षित थी और न अन्नदाता सुरक्षित था।
उन्होंने कहा गौरव और सचिन का बलिदान हुआ। दो लड़कों की जोड़ी दंगा कराने में व्यस्त थी। एक दंगा करा रहा था और एक दंगा देख रहा था। भाजपा ने दंगाइयों को बिलों में घुसेड़ने का काम किया है। भाजपा सरकार में अन्नदाता किसान का सम्मान रहेगा।

वहीं सीएम योगी ने कहा कि पहले प्रदेश में कर्फ्यू लगता था। लेकिन अब भाजपा सरकार में कांवड़ यात्रा निकल रही है।