ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
मुजफ्फरनगर। नगर निवासी विधवा महिला ने छह लोगों पर 14 लाख 57 हजार रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है।
दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी कृष्णोदवी पत्नी स्व. ओमप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति विद्युत विभाग से रिटायर थे। प्रेमपुरी निवासी ओमवीर की उसके पति के साथ मिलनसारी थी। ओमवीर व उसके पुत्र अरुण, तरुण, रितेश पुत्र रामेश्वर, विवेक पुत्र नरेश व रहमान ने उसके पति को फ्लोर मिल व प्लाट में साझेदारी का झांसा देकर दस लाख रुपये ले लिये। उसके पति के बैंक एकाउंट से एटीएम जारी कराकर अपने पास रख लिया। 26 अक्तूबर 2020 से 18 जनवरी 2021 के बीच एटीएम के जरिये उसके पति के खाते से 4.57 लाख रुपये निकाल लिये।
11 फरवरी 2021 को धोखाधड़ी का पता चला। तब आरोपियों पर रकम वापस देने का दबाव बनाया गया। आरोपियों ने साजिश रच कर तीन फर्जी रसीदें तैयार कराई, कि उसके पति ने 14 लाख रुपये में अपना मकान उन्हें बेच दिया। इस सदमे में 7 जून 2021 को उसके पति की मृत्यु हो गयी। पीड़िता की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।