मुजफ्फरनगर. जनपद में कोरोना संक्रमण पर धीरे-धीरे काबू पाया जा रहा है और आज केवल 6 कोरोना केस मिले है, जिससे कुल एक्टिव केस 424 रह गए है, जिसमें 16 बच्चे भी शामिल हैं। अच्छी खबर यह है कि आज 103 कोरोना मरीज पूरी ठीक हो गये है, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि आज 852 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 6 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है। कुल मिलाकर 16 पॉजिटिव केस ऐसे हो गये है, जो पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के है । सीएमओ ने बताया कि 3 गंभीर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। उन्होने बताया कि अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 424 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि अब कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाई जा रही है। होम आईसोलेशन में जिन मरीजों को रखा गया है, उनकी स्थिति में सुधार न होने पर कोविड अस्पताल में दाखिल भी कराया जायेगा।