ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर सात फरवरी से स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे और बच्चों की पढ़ाई शुरू होगी। जिन स्कूल-कॉलेजों की प्रशासन ने बसे अधिग्रहीत की है, उनमें 11 फरवरी से पढ़ाई प्रारंभ होगी।

डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जिले के स्कूल-कॉलेजों में अवकाश चला आ रहा था और ऑनलाइन ही पढ़ाई चल रही थी। कोरोना का प्रकोप घटने के कारण शासन सात फरवरी से स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है।

डीएम सीबी सिंह ने बताया कि निर्वाचन कार्य के लिए जिन विद्यालयों की बसों को अधिग्रहीत किया गया है, यदि इस कारण से बच्चों के विद्यालय आने में कोई समस्या हो तो ऐसे सभी विद्यालय में विधान सभा चुनाव के मतदान दस फरवरी के बाद विद्यालय संचालित होंगे। स्कूल संचालित होंगे तो बच्चों को स्कूल पहुंचाने और लाने की जिम्मेदारी अभिभावकों की होगी।

दस फरवरी का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। निर्वाचन सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है अत: विद्यालय द्वारा अपनी बसों को पूर्ण फ़िट हालत में मय ड्राइवर और कंडक्टर के बसों को निर्वाचन कार्य के लिए जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।