ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
शाहपुर। कस्बे के बुढ़ाना रोड पर एक वाहन को बचाने के प्रयास में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर मां और बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के परिजनों ने कोई कार्यवाही करने से इंकार कर दिया।

बुढ़ाना की सफीपुर पट्टी निवासी अकबर अपने परिवार के शहनाज, रजिया, आयशा व उजैफ आदि के साथ गांव आदमपुर में अपनी रिश्तेदारी में आया था। शाम को परिवार के सदस्यों के साथ वह एक टेंपो में सवार होकर सफीपुर पट्टी लौट रहा था। जब वह कस्बे की बुढ़ाना रोड पर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो टेंपो के सामने अचानक एक वाहन आ गया। टेंपो चालक ने जैसे ही उसको बचाने का प्रयास किया तो टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेंपो पलटने से उसके नीचे रजिया (28) पत्नी नौशाद व उसका पुत्र उजैफ (एक वर्ष) दब गए। घटना को देखकर आस-पास मौजूद लोग वहां पहुंचे और टेंपो को उठाकर उसके नीचे दबे मां बेटे को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मां और बेटे की मौत से वहां मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही काफी लोग अस्पताल पहुंच गए। रजिया के परिजनों ने कोई भी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मां बेटे के शव को परिजनों को सौंप दिया।