मुजफ्फरनगर। डीएम चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि चुनाव में बाधा पहुंचाने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। मौके पर ही पुलिस और अर्द्धसैनिक बल कड़ी कार्रवाई करेगा। पहचान पत्र की जांच के बाद ही बूथ पर एंट्री होगी। एजेंट केवल वोटर की जांच करेगा, उसे किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी, गड़बड़ी की सूचना पर बाहर निकाल दिया जाएगा। हर तीन से चार मिनट में अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे।
नवीन मंडी स्थल पर पत्रकारों से बातचीत में डीएम सीबी सिंह ने कहा कि जिले में चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। चुनाव में अराजक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। 100 मीटर के अंदर केवल स्टाफ रहेेगा, अन्य को अनुमति नहीं मिलेगी। प्रत्याशी का बस्ता 200 मीटर के दायरे में रहेगा। एजेंट केवल वोटर की जांच कर सकेगा, उसे बूथ के अंदर किसी तरह के हस्तक्षेप की अनुमति नहीं होगी। वोट डालने के लिए 12 विकल्प रहेंगे। सभी वोटर का आईडी से मिलान होगा। बुर्कानशीं महिलाओं की जांच महिला कर्मचारी करेगी। वोटर अपने वाहन से आ सकेंगे, लेकिन ई-रिक्शा आदि वाहनों को अनुमति नहीं मिलेगी। हाइवे निरंतर चलेंगे। आयोग की प्राथमिकता है कि प्रशासन उपद्रवियों से मौके पर ही निपटें।
हर तीन से चार मिनट में पहुंचेंगे सुरक्षाकर्मी
एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर सिविल पुलिस के साथ अद्र्धसैनिक बल भी तैनात रहेगा। हर तीन से चार मिनट में अधिकारी बूथ पर पहुंचेंगे। नौ प्रकार की मोबाईल गाडियां लगातार मूवमेंट में रहेगी। भीड़ एकत्र करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। चुनाव में बाधा पहुंचाने वालों पर मौके पर ही निपटेंगे।बूथ पर वोटर आईडी के अलावा अन्य सभी चीजे ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस जांच के बाद ही वोटर को एंट्री देगी। वोटर को लाने-ले जाने वाले वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
1219 बूथों की होगी वेब कास्टिंग
1219 बूथों पर वेब कास्टिंग होगी। सभी बूथों वीडियो रिकार्डिंग होगी। इस बार वोट फैमिली बूथ बनाए गए हैं। पिंक बूथ अलग से रहेंगे। प्रत्येक बूथ पर वोटर के लिए पानी, कुर्सी आदि की व्यवस्था रहेगी।