मुजफ्फरनगर। नए कृषि कानूनो के विरोध मे गाज़ीपुर बॉर्डर पर लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कस्बे मे पंचायत अयोजित की गई जिसमें कस्बे के सभी गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
गणमान्य लोगो ने किसान आंदोलन मे सिसौली के किसानो की अधिक से अधिक भागीदारी व धरना स्थल पर राशन व जरूरत के सामानो को पहुचाने की अपील की । कस्बे मे कुल 4 पट्टी है जिसमे तय किया गया प्रत्येक पट्टी से 50-100 किसानो का जत्था धरनास्थल पर जाएगा 4 से 5 दिनों के बाद उनके आने पर दूसरा जत्था दिल्ली के लिए कूच करेगा ।इसी प्रकार प्रत्येक पट्टी से जत्थे धरनास्थल को कूच करेंगे। भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानो के लिए बॉर्डर पर सड़को मे कीले गड़वादी है एवं तारबंदी करा दी गयी है आज ये लड़ाई प्रत्येक किसान मजदूर की है उन्होंने किसानो से आपसी मतभेद भुला एक होकर अपने हक की लड़ाई में शामिल होने की अपील की। पंचायत मे अजय सिसौली , अंकुर अक्खी , ऋषिपाल अक्खी, सरवीन फौजी, बलजोर मास्टर , हरेंद्र सिंह , जसवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। पंचायत का संचालन मास्टर ओमपाल ने किया।
अभी-अभीः सिसौली में फिर हुई पंचायत, चौधरी नरेश टिकैत ने किया ये ऐलान… @NareshTikait__ @RakeshTikaitBKU #RakeshTikait #RakeshTiket pic.twitter.com/NFFCr67Qbs
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) February 6, 2021