मुजफ्फरनगर। भाकियू नेता राकेश टिकैत द्वारा दिए गए निशा निर्देशों के अनुरूप आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिले की सभी तहसीलों में विरोध प्रदर्शन किया तथा कृषि बिलों की वापसी के समर्थन में ज्ञापन दिए।
दिल्ली बॉडर पर कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन बादस्तूर जारी है। वहीं सरकार पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को देश भर में 3 घंटे के चक्का जाम की घोषणा की थी। लेकिन आखिरी समय पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यो में जाम को स्थगित कर सभी तहसीलों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के साथ जिला प्रशासन को ज्ञापन देने की घोषणा की गई थी। जिसके चलते आज उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में भी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और किसानों ने सैकड़ों की संख्या में सदर तहसील पहुँचकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को सौपा। किसानों ने सरकार से माँग की है कि सरकार द्वारा बनाये गए तीनों कृषि कानून को सरकार वापिस लें ओर एमएसपी पर कानून बनाकर गन्ने का दाम 350 रुपये कुंतल करे, इन सभी मांगों के साथ किसानों ने 7 सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया।