मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में जनपद में हुए मतदान से पूर्व चुनाव ड्यूटी में तैनात लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी और होमगार्ड समेत दो की मौत हो गई है। दोनों की मौत हार्ट अटैक से होने की बात सामने आ रही है, जिनके शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेंडा रोड निवासी मुकेश कुमार शर्मा पुत्र विष्णुदत्त शर्मा लोक निर्माण विभाग में कर्मचारी थे। पहले चरण के मतदान में उनकी चुनाव ड्यूटी नवीन मंडी स्थल पर लगाई गई थी। मतदान शुरू होने से महज कुछ घंटे पहले बुधवार रात चुनाव ड्यूटी पर नवीन मंडी स्थल में ही मुकेश कुमार शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी कर्मचारी तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर नई मंडी थाना पुलिस ने मुकेश कुमार शर्मा के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया।

उधर, जनपद सोनभद्र के बावनी थाना क्षेत्र निवासी सोमांक राम पुत्र गबाहुर पुलिस विभाग में बतौर होमगार्ड तैनात थेे। प्रथम चरण के मतदान के दौरान उनकी ड्यूटी तितावी थाना क्षेत्र में लगी हुई थी। सुबह शुरू होने वाले मतदान से ठीक पहले उनकी हालत अचानक बिगड़ने पर साथी कर्मचारी तत्काल उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें नाजुक हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया। वहां देर रात उपचार के दौरान होमगार्ड सोमांक राम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सीबी सिंह ने बताया कि ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों का बीमा होता है। इन दोनो की सूचना आयोग को भेजी जा रही है। आयोग से अनुमति के बाद मुआवजा राशि परिजनों को दे दी जाएगी।