मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना। फुगाना थाना क्षेत्र के करौदा महाजन गांव में वोट को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने मां-बेटे पर हमला कर दिया। युवक घायल हुआ है। पीड़ितों ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी है।

पीड़ित अंकित ने बताया कि वह गांव में अपनी मां सुशीला के साथ वोट डालने गया था। इसी दौरान गांव के एक परिवार ने अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट डालने का दबाव बनाया। पीड़ित ने मना किया तो उसके साथ गाली-गलौज की गई। किसी तरह मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कराया। मतदान के बाद आरोपी उसके घर पहुंचे और देख लेने की धमकी दी, तब गांव के पूर्व प्रधान ने पहुंचकर बीच-बचाव कराया।

शुक्रवार को आरोपियों ने रास्ते में पीड़ित पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पिटाई की गई। वह किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा। हमलावर उसके पीछे घर तक पहुंच गए। उसकी मां पर भी हमला किया गया। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी है।