मुजफ्फरनगर।  अंती गांव में चोरों ने जमकर तांडव किया। एक दुकान समेत 12 घरों के ताले तोडकर नगदी जेवर समेत करीब छह लाख कीमत का सामान चोरी कर ले गएं। घटना से गांव में हडकंप मच गया। बताया गया है कि चोर आठ से दस थे जो गाड़ी में सामान भरकर ले गए। दुकानदार की ओर से कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरूद्व तहरीर दी गई है।

गांव अंती निवासी अफजल रविवार की सुबह परचून की दुकान खोलने के लिए गया। दुकान के शटर के पास पहुंचा तो दंग रह गया। शटर का ताला टूटा हुआ था जबकि दुकान के अन्दर का सामान कुछ बिखरा हुआ था कुछ गायब था। दुकान में हुई चोरी की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान से 31 हजार की नगदी के अलावा करीब तीस हजार कीमत का सामान भी चोरी कर ले गए। दुकानदार चोरी के बारे में जानकारी दे ही रहा था कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपने मकान का ताला भी टूटा हुआ देखा तो उसने शोर मचा दिया। एक मोहल्ले में करीब 11 मकानों के ऐसे ही ताले तोड़कर जेवर, नगदी समेत करीब छह लाख कीमत का सामान चोरी हुआ। जिनके मकानों के ताले तोडकर सामान चोरी हुआ है वो आसपास क्षेत्र में भटटों पर काम करते है।

चेतराम पुत्र इमरत,मैनपाल पुत्र सोभे,अमर पाल पुत्र रामसिंह,जीत सिंह पुत्र भूपसिंह,कर्णपाल पुत्र कैलाश,मिंटू पुत्र जबर सिंह, जोगेन्द्र पुत्र जबर सिंह, कवर पाल पुत्र भूप सिंह,महकार पुत्र भवर सिंह,मुन्ना पुत्र प्रशादे,भूप सिंह पुत्र हरकेश के मकानों के ताले तोड़े गए। जीत सिंह के मकान से चोर करीब एक लाख से अधिक कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए है। अधिकतर पीडितों के जेवरात ही चोरी होना बताया गया है। एक रात में करीब 12 जगहों पर हुई लाखों की चोरी से ग्रामीणों में दहशत हो गई। दुकानदार ने चोरी के बारे में पुलिस को सूचना दी।
बताया गया है कि सूचना देने के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जबकि पमनावली चौकी से गांव की दूरी मात्र चार किलोमीटर बताई गई है। ग्रामीणों की माने तो जिस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है उसमे आठ से दस चोर शामिल रहे होगें। चोरी का सामान भी चोर गाडी से लेकर गएं होगें। दुकानदार अफजाल की दी गई तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।