दादरी। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर डटे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने उत्तराखंड आपदा पर दुख जताते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में हम उत्तराखंड सरकार के साथ ही यूपी के प्रभावित जिलों के प्रशासन के साथ खड़े हैं। किसान इस आपदा में शासन प्रशासन को भरपूर सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि किसान यूनियन ने सभी जनपदों में अलर्ट कर दिया है।
रविवार को हरियाणा राज्य के चरखी दादरी में पहुंचे राकेश टिकैत ने किसानों के बीच कहा कि उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटा है, रिपोर्ट के मुताबिक वहां 50-60 लोग मारे जा चुके हैं। पानी बहुत तबाही मचाते हुए आ रहा है, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में सब जगह अलर्ट कर दिया गया है। हम प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव मदद करेंगे। सभी जनपदों में कार्यकर्ताओं को संदेश दे दिया गया है।