मुजफ्फरनगर. पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि आचार संहिता खत्म होने के बाद शहर वासियों को बड़ी सौगात दी जाएगी। 31 मार्च से पहले शहर में बहुत से विकास कार्य होंगे। आप मुझे समस्या बताएं मैं तुरंत निदान कराऊंगी। आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा वार्ड नंबर 35 में ग्राम सुजडू के प्रधान जुनैद के आग्रह पर नगर पालिका क्षेत्र के बॉर्डर पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित नागरिकों द्वारा सफाई से संबंधित एवं पानी की निकासी ना होने की शिकायत पालिका अध्यक्ष से की तो पालिका अध्यक्ष ने तुरंत चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार को निर्देश दिया जब तक यहां से पानी की निकासी की समस्या एवं तली झाड़ नालों की सफाई नहीं हो जाती तब तक यहां पर युद्ध स्तर पर सफाई कराई जाए और समय-समय पर आकर स्थानीय नागरिकों के साथ आ रही समस्याओं को जानकर उसका निदान किया जाए। पालिका अध्यक्ष ने आगे कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जुनैद प्रधान ने कहा कि हमने चेयरमैन अंजू अग्रवाल जैसी चेयरमैन नहीं देखी मेरे एक ही फोन पर वह यहां पर आई और हमारी समस्या का समाधान किया। मैं उनका सदा आभारी रहूंगा। वापस आते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा आचार संहिता खत्म होने के बाद हमारे दिमाग में बहुत सी योजनाएं हैं जिससे शहर वासियों को बहुत लाभ मिलेगा। इस अवसर पर चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल, जुनैद प्रधान, चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार व स्थानीय नागरिक मनोज शर्मा, जगपाल सिंह, अल्तमश सिद्दीकी, वसीम खान, सुनील कश्यप, अब्दुल्ला खान, सोमपाल सिंह एवं भारी संख्या में सर्व समाज के स्थानीय नागरिक एसके बिट्टू एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित लोग उपस्थित रहे।