मुजफ्फरनगर। अतिरिक्त दहेज में दो लाख नकद व बाइक की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर शव दफनाने का आरोप लगाया गया है। पति सहित छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाने की कार्रवाई शुरू कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है।

शाहपुर के गांव निरमानी की मूल निवासी परवीन पत्नी रियासत ने अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंच कर बताया, कि उसका परिवार वर्तमान में सूजडू में रहता है। उसने अपनी बेटी शाहिन की शादी 11 अक्टूबर 2015 को मखियाली निवासी मीर हसन के साथ की थी। शादी में पांच लाख रुपये खर्च किए थे। पति मीर हसन, जेठ नूरहसन, देवर मेंहदी हसन, सास शकीला व ससुर लियाकत, शबाना जेठानी शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे। दो लाख और बाइक अतिरिक्त दहेज में मांग रहे थे। शाहिन का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था।

14 फरवरी की दोपहर शाहिन की तबियत खराब होने की सूचना पाकर परिजन मखियाली पहुंचे तो शाहिन मृत हालत में मिली। उसके सिर से खून बह रहा था। शरीर पर काफी चोट थी। आरोप रहा, कि पूछने पर सुसराल वालों ने मायके पक्ष के सभी लोगों को धमकाया और शव को जबरन ले जाकर दफना दिया। दो लाख व बाइक की मांग पूरी न करने पर शाहिन की हत्या की गई है। बाद में ससुराल वालों ने गांव के गणमान्य लोगों के सामने शाहिन की हत्या को लेकर गलती भी मानी है। आरोपियों ने अपनी गलती मानते हुए एक तहरीर लिखी थी, उस पर मीरहसन व लियाकत आदि लोगों के हस्ताक्षर भी है। मृतका की मां परवीन ने पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने की मांग की। मंडी कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को कब्र से निकलवाने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। आदेश मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
4