मुजफ्फरनगर। जनपद में पूर्व सांसद तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सलाहकार हरेंद्र मलिक ने केंद्र सरकार पर किसानों के उत्पीडन का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस बीस फरवरी को बडी पंचायत का ऐलान करेगी। उन्होंने बताया कि इसका स्थान राजकीय इंटर कॉलेज मैदान या भौरा कलां कहां हो इसकी घोषणा प्रशासन की अनुमति के आधार पर की जाएगी। हरेंद्र मलिक के आवास पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व विधायक पंकज मलिक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ तथा अन्य तमाम लोगों ने अपने विचार रखे।
हरेंद्र मलिक ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों की मांग को लेकर सरकार को अडियल रवैया छोडना होगा। उन्होने कहा कि यह कानून लागू हुए तो किसान बंधुआ मजूदर बनकर रह जाएगा। हरेंद्र मलिक ने आरोप लगायाकि सरकार बडे पूंजी पतियों के हाथों में देश के किसानों के हितों को गिरवी रखने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ कांग्रेस बीस फरवरी को बडी सभा करेगी। इसके स्थान की घोषणा बाद में की जाएगी। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान या फिर भौराकलां में कहीं भी यह आयोजन हो सकता है। पूर्व विधायक पंकज मलिक ने कहा कि देश में हालात खराब हैं और सरकार किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इससे गुस्सा बढ रहा है। किसान इन कानूनों की वापसी के अलावा किसी आश्वासन पर उठने वाले नहीं हैं। इस मौके पर गुफरान काजमी, इंद्रवीर सिंह, यशपाल सिंह, राहुल भारद्वाज और सुशील झंझोट आदि सैंकडों की तादाद में लोग मौजूद रहे।