मुजफ्फरनगर। डीएसएम शुगर मिल मंसूरपुर ने 19 करोड़ 24 लाख 44 हजार रुपए का गन्ना भुगतान किया।डीएसएम शुगर मिल मंसूरपुर के वीपी अरविंद कुमार दीक्षित ने बताया कि 12 फरवरी से 18 फरवरी तक किसानों द्वारा मिल में डाले गए गन्ने का भुगतान 19 करोड़ 24 लाख 44 हजार रुपये संबंधित गन्ना समितियों को भेज दिया गया है।