नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी को सबसे सफल कप्तानों में माना जाता है। उनके बारे में कहा जाता था कि धोनी जिस चीज को छूते हैं वह सोना बन जाती है। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टेस्ट में शीर्ष पर पहुंचाया। टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। अब धोनी जैसी तारीफ भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को मिली है। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर रोहित की तारीफ में ऐसा कुछ कहा है कि जिसकी चर्चा हो रही है।

पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने रविवार (27 फरवरी) को रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि दाएं हाथ का बल्लेबाज जिस चीज को छू रहा है, वह सोने में बदल रही है। कैफ ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर को नंबर तीन पर भेजने के रोहित के कदम की सराहना की।

कैफ ने ट्वीट किया, “आजकल रोहित शर्मा से हाथ मिलाने में सावधानी बरतें। वह जो कुछ भी छूता है वह सोने में बदल जाता है। श्रेयस नंबर तीन पर, खिलाड़ियों का रोटेशन, गेंदबाजी में बदलाव। हर चाल एक मास्टरस्ट्रोक है।” भारत सबसे छोटे प्रारूप में लगातार 11 मैच जीत चुका है। वह विश्व रिकॉर्ड की बराबरी से बस एक जीत दूर है।

रोहित शर्मा को पिछले साल पहले भारत का टी20 और फिर वनडे कप्तान बनाया गया। उसके बाद उन्हें इस साल टेस्ट कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया है। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया इस दौरान एक भी मैच नहीं हारी। अब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। अब देखना है कि रोहित अपनी कप्तानी में धोनी की तरफ वर्ल्ड कप जीत पाते हैं या नहीं।