मुजफ्फरनगर। कस्बे में दो कपड़ा विक्रेताओं के घर बदमाशों ने हथियारों के बल पर परिवारों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। कई लाख की नकदी, जेवर व कीमती सामान बदमाश ले गए। एक अन्य घर में डकैती का प्रयास किया गया। जाग होने पर बदमाश भाग गए। एसपी देहात ने अधिकारियों व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
खतौली रोड़ नई बस्ती निवासी जान मोहम्मद पुत्र हमीद व पड़ोसी यूनुस पुत्र अब्दुल वहीद कपड़े की फेरी का काम करते हैं। रविवार देर रात जान मोहम्मद परिवार के साथ मकान में सोया था। शनिवार देर रात करीब एक बजे अज्ञात व्यक्ति ने आवाज लगाई। जान मोहम्मद ने जैसे ही दरवाजा खोला, तभी हथियार लिए एक दर्जन बदमाशों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद जान मोहम्मद को परिवार सहित गनप्वांइट पर लेकर बंधक बना लिया। मुंह बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। सेफ अलमारी, संदूक व बैड के ताले तोड़कर साढ़े चार लाख की नगदी, लगभग 16 तोला सोने के जेवर व अन्य कीमती सामान लूट लिया। सभी को बंधक हालत में छोड़कर बदमाश फरार हो गये।
इसके बाद सभी बदमाश पड़ोसी यूनुस पुत्र अब्दुल वहीद के मकान पर सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते से घुस गये और आतंकित कर सभी परिजनों को बंधक बनाकर मुंह बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। यहां भी अलमारी व संदूकों के ताले तोड़कर तीन तोला सोना, आधा किलो चांदी व 40 हजार रुपये की नगदी एक मोबाइल लूट लिया। बाद में यह गिरोह कुछ दूरी पर कोल्ड स्टोर के पास बशीर पुत्र छोटे के मकान पर पहुंचे। वहां लकड़ी के डंडे लगाकर मकान की छत पर चढ़ने का प्रयास किया। विफल होने पर बदमाशों ने एक दीवार तोड़ कर मकान के अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन जाग होने के कारण बदमाश भाग गये। बाद में किसी तरह बंधन मुक्त होकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस में हड़कंप मच गया।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे। डकैती की सूचना कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में फैल गयी। मौके पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गये। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ जानसठ शकील अहमद, फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी देहात ने पीड़ितों से जानकारी लेकर घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी मीरापुर दिनेश कुमार ने कहा कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
रिश्तेदारों पर जताया शक
पीड़ित जान मोहम्मद के पुत्र शाहनजर ने अपने तीन रिश्तेदारों पर संदेह व्यक्त करते हुए उन्हें नामजद कर एक दर्जन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया हैं।
शादी के गहने व नगदी लूट ले गये बदमाश
पीड़ित जान मोहम्मद ने बताया कि उसे दो माह बाद अपनी एक पुत्री व पुत्र की शादी करनी थी। मेहनत मजदूरी कर शादी के लिये जेवर व रुपये एकत्र कर रखे थे। कुछ माह पहले उसकी दूसरी पुत्री का विवाद के चलते तलाक हो गया था। उसका जेवर व अन्य सामान भी उसके घर पर ही रखा था। यह सब लूट लिया गया।
पीड़ित से पूछा था घर
बताया गया, कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने जान मोहम्मद को डरा धमकाकर व हथियारों से आतंकित कर कपड़ा विक्रेता बशीर के घर का पता पूछा था। जाग होने के कारण बशीर के घर बदमाश घटना नही कर पाये।
मीरापुर कस्बे में घटना हुई हैं। उन्होंने पीड़ितों से जानकारी ली हैं। कुछ लोगों पर पीड़ितों ने शक जताया हैं। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की हैं।