अपने शब्दों से दुनियाभर में पहचान बना चुके उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी गीतकार एएम तुराज के हिस्से में एक और बड़ी कामयाबी आई है। निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में तुराज के लिखे गीतों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बुधवार को रिलीज हुए गाने ‘शिकायत’ को खूब सराहना मिली है। यह तुराज का सबसे पसंदीदा गाना भी है।

संभलहेड़ा के रहने वाले एएम तुराज ने बॉलीवुड में जिले का नाम ऊंचा किया है। निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ नई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में फिर गाने धूम मचा रहे हैं। गीतकार ने बताया कि फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है। बुधवार को गाना शिकायत रिलीज हुआ है, जो इस फिल्म में उनका सबसे पसंदीदा गाना है।

गाने को अभिनेत्री हुमा कुरैशी और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है। रिलीज के साथ लोगों ने गाने को पसंद किया और दुनियाभर से दाद मिली है। लोगों ने हौसला दिया है और उनके काम की सराहना की गई है। मेरे लिए यह बेहद खुशी की बात है। तुराज के साथी शहर निवासी डॉ. शबाब आलम कहते हैं कि जिले के लिए यह फख्र की बात है। एक के बाद एक लाजवाब गीत तुराज ने लिखे हैं, जिन्हें दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है।

गंगूबाई में तुराज के लिखे यह गाने
गीतकार एएम तुराज ने गंगूबाई में गाने शिकायत और जब सैया लिखे हैं। दोनों गानों को संगीत प्रेमियों ने खूब पसंद किया है।

तुराज ने जो लिखा वह दिलों पर छपा
साल 2006 से एएम तुराज ने गीत लिखने का सफर शुरू किया। मैं दिवानी, मस्तानी हो गई, घूमर, कहीं जो बादल बरसे, को खूब सराहा गया। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में लिखे उनके गानों को भी खूब सराहा गया।

मोहब्बत को जिंदा जरूर रखिए
एएम तुराज ने कहा कि सफलता मोहब्बत से मिलती है। मोहब्बत और भाईचारा जिले की पहचान है। उनकी कोशिश रही है कि उनके गीतों में जिले की मिट्टी की खुशबू शामिल रहे।

वेबसीरीज हीरा मंडी में उम्मीद
गीतकार ने बताया कि ओटीटी प्लेटफार्म पर उनकी वेबसीरीज हीरा मंडी की तैयारी चल रही है। इससे बहुत उम्मीद है। बड़े स्तर पर बनाई जा रही सीरीज से लोगों को नए सिनेमा के दर्शन होंगे।