नई दिल्ली: रात में नाखून क्यों नहीं काटने चाहिए? ये वो सवाल है जो हर उस बच्चे और नौजवान के मन में उठता है, जब घर के बुजुर्ग उन्हें रात के समय नाखून काटने से रोकते हैं, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है जब उन्हें इस सवाल का सही जवाब मिल पाता है. इसलिए आज हम आपको न सिर्फ इस सवाल का सही मतलब बताएंगे बल्कि नाखून काटने के सही तरीके और समय के बारे में भी बताएंगे.

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन के मुताबिक, हमारे नाखून केराटिन से बने होते हैं. इसलिए नहाने के बाद अपने नाखूनों को काटना सबसे अच्छा माना जाता है. क्योंकि तब हमारे नाखून पानी या साबुन के पानी में भीगे हुए रहते हैं और बहुत ही आराम से कट जाते हैं. लेकिन जब हम इन्हें रात में काटते हैं तो ज्यादा देर तक पानी के संपर्क में ना आ पाने की वजह से ये सख्त हो जाते हैं. इसलिए कई बार नाखून काटते वक्त थोड़ी परेशानी हो जाती है, और उनके खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

रात में नाखून न काटने की सलाह के पीछे एक दूसरा कारण ये भी है कि पुराने जमाने में नेल कटर लोगों के पास उपलब्ध नहीं था. उस समय में लोग नाखून या तो चाकू से काटते थे या किसी धारदार औजार से. उस वक्त बिजली भी नहीं हुआ करती थी. इसलिए पहले के लोग रात के अंधेरे में नाखून काटने से मना किया करते थे, लेकिन बीतते समय के साथ लोगों ने इसे अंधविश्वास से जोड़कर एक वहम का रूप दे दिया है. कुछ लोग आज भी इसे मानते हैं और अपने बच्चों से भी उसे मानने के लिए कहते हैं. ताकि किसी भी प्रकार के शारीरिक नुकसान से बचा जा सके.

नाखून काटने का सही तरीका यही है कि अपने नाखूनों को पहले हल्के तेल या फिर पानी में डालकर रखें. इससे आपके नाखून नरम हो जाएंगे और आप इन्हें अच्छे से काट पाएंगे. ध्यान रहे कि नाखून काटने के बाद उन्हें मॉइस्चराइज करना न भूलें. साथ ही कोशिश करें कि नाखून काटने के बाद अपने हाथ धोकर आएं, फिर उसे सूखने दें और तब मॉइस्चराइजर या तेल लगाएं. इससे आपके नाखून हमेशा खूबसूरत रहेंगे.