मेरठ. मेरठ में गढ़ रोड स्थित एक नर्सिंग होम की स्टाफ देवरानी गीता और जेठानी चंदवती को गुरुवार शाम में एक कार ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस ने किसी तरह से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मुंडाली क्षेत्र के गांव मऊखास गांव निवासी ओमपाल की पत्नी गीता (50) व शेरू की पत्नी चंद्रवती (60) गढ़ रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में वार्ड आया का काम करती थीं। दोनों देवरानी और जेठानी थीं। चंद्रवती ने अपनी देवरानी को नर्सिंग होम में नौकरी पर लगवाया था। नर्सिंग होम में गीता रात की और चंद्रवती दिन की ड्यूटी करती थीं।

गुरुवार शाम करीब सात बजे चंद्रवती की ड्यूटी समाप्त हुई और गीता ड्यूटी पर आई। चंद्रवती को सड़क पार कराने के लिए गीता उसके साथ नर्सिंग होम से उसके साथ आ गई। जैसे ही दोनों सड़क पार कर रही थीं, तभी काले रंग की एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहुंचा। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उधर, जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के साथ दोनों के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए। गीता के बेटे आकाश, विकास और चंद्रवती के बेटे मोनू, योगेंद्र व उसकी तीनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल था। दोनों थानों की पुलिस के साथ एएसपी किठौर चंद्रकांत मीणा भी पहुंचे।