मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के गांव काकड़ा में आयोजित जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में शाहपुर ब्लॉक व यश स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में रसूलपुर व बालिका वर्ग में सोरम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
गांव काकड़ा में यश स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार , क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह , कृषि विभाग के अधिकारी प्रभात कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शाहपुर ब्लॉक के अजय बालियान ने प्रथम सनी बालियान ने द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में सनी बालियान ने प्रथम अजय ने द्वितीय, 1500 मीटर दौड़ में शाहपुर ब्लॉक के विपिन ने प्रथम, जानसठ ब्लॉक के अमित ने द्वितीय और सनोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शाहपुर ब्लॉक की अविका ने प्रथम, मोरना ब्लॉक की शबनम ने द्वितीय व गांव काकड़ा की वर्षा ने तृतीय, 400 मीटर में शाहपुर ब्लॉक की अविका ने प्रथम , बघरा ब्लॉक की नव्या ने द्वितीय व गांव काकड़ा की साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके अलावा बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरकाजी ब्लॉक ने प्रथम व शाहपुर ब्लॉक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बालक वर्ग की कबड्डी में रसूलपुर जाटान प्रथम व करहेड़ा द्वितीय रही ।
बालिका वर्ग की कबडी में सोरम प्रथम व रसूलपुर जाटान द्वितीय रही । इस दौरान जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान , सचिव मास्टर रामपाल सिंह , यस स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक नवीन चौधरी , मोहम्मद इस्लाम , विपिन बालियान , डॉअनिल कुमार , वालीबॉल कोच बबलू चौधरी आदि मौजूद रहे । प्रतियोगिता को सफल बनाने में कुमारी रुसी , लक्ष्मी , आजाद , मोहित , प्रीति पाल , रोहित , पूजा , अजय , विक्रांत , राहुल , अंकित आदि का विशेष योगदान रहा ।