मुजफ्फरनगर । विगत दिवस साकेत कॉलोनी में कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान की धर्मपत्नी विनीता से हुई हमले एवं लूट की घटना के पश्चात आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सुभाष चौहान के आवास पर पहुंच कर घटना पर अपना दुःख व्यक्त किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सुभाष चौहान की धर्मपत्नी विनीता से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं आश्वस्त किया कि इस घटना का खुलासा अति शीघ्र कर दिया जाएगा। सिविल लाइन थाना अध्यक्ष डी के त्यागी को भी सुभाष चौहान के आवास पर बुलाकर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। सुभाष चौहान के आवास पर उपस्थित मोहल्ले वासियों ने साकेत चौकी इंचार्ज सुनील नागर की कार्यप्रणाली पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के समक्ष जमकर गुस्सा जाहिर किया वही सुभाष चौहान के आवास पर सभासद संजय सक्सेना बीजेपी नेता कपिल त्यागी हिंदू नेता सचिन त्यागी अरुण ठाकुर सहित काफी लोग उपस्थित रहे। केमिस्ट्र एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं नामित सदस्य स्वास्थ विभाग सुभाष चौहान की धर्मपत्नी विनीता सिंह प्रधानाध्यापक बेगराजपुर जूनियर हाई स्कूल खतौली से आते हुए साकेत कालोनी की गली नम्बर 7 में जो लूट हुई थी उसके विरोध में आज व्यापारी और सामाजिक लोगों ने उनके कार्यालय पर आकर अपनी सहानुभूति प्रकट की, एवं पुलिस प्रशासन से सभी उपस्थित सम्मानित लोगों ने मांग की कि पुलिस प्रशासन को इन अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर इस हमले एवं लूट की घटना का खुलासा करना चाहिए। सुभाष चैहान ने पहले भी पत्र के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया था कि उनके एवं उनके परिवार के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। यदि ऐसा नहीं होता है तो शीघ्र ही पुलिस प्रशासन के विरोध में एक धरना प्रदर्शन किया जाएगा क्योंकि विगत कुछ समय से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं पुलिस प्रशासन अपनी पकड़ में असफल साबित हुई है ।आए दिन व्यापारियों के साथ मुजफ्फरनगर शहर में लूट की घटना बहुत आम हो गई है जिससे समाज के सभी तबकों में भारी रोष है। सुभाष चैहान, प्रमोद मित्तल, नरेन्द्र पंवार(संयोजक हिन्दू संघर्ष समिति),संजय गुप्ता,डॉ आर के गुप्ता,सचिन त्यागी, अजय त्यागी,संजीव वर्मा, सुनील चैधरी, सुबोध जैन,सतीश तायल, दिव्य प्रताप राणा, देशराज चैहान,अमित वत्स,कुलदीप शर्मा,राजेश जुनेजा, मयंक बंसल,अंशुल चैहान, सुधीर त्यागी,विकास दीप तोमर, मनोज गर्ग, पंकज तनेजा,एवं अरुण प्रताप सिंह आदि लोग शामिल रहे।