नई दिल्ली। आपके दिमाग में भी कई बार बिजनेस आइडिया आए होंगे, लेकिन आपने कभी उन पर काम नहीं किया. कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने अचानक से आने वाले उन बिजनेस आइडिया पर काम किया और कम निवेश के साथ शुरू हुआ उनका बिजेनस अच्छी कमाई का जरिया बन गया है. ऐसा ही कुछ दिल्ली की रहने वाली ज्योति वाधवा के साथ. वैसे तो ज्योति की लाइफ एक हाउस वाइफ के रुप में गुजर रही थी, लेकिन एक दिन उन्होंने बिजनेस करने के बारे में सोचा. खास बात ये है कि उन्होंने बिजनेस के बारे में सोचा, उस पर काम किया और आज वो करोडों रुपये के टर्नओवर वाले बिजनेस की मालिक हैं.
ज्योति ने कैसे तय किया कामयाबी का सफर, जानने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं