दरअसल, ज्योति के पति एक कंपनी में इनवेस्टमेंट ब्रोकर के तौर पर काम कर रहे थे और वो भी नौकरी से ज्यादा खुश नहीं थे. इस वक्त दोनों ने खुद का बिजनेस करने के बारे में सोचा और ज्योति ने काफी मेहनत से उसपर काम किया. ज्योति ने शादी से पहले एचआर डिपार्टमेंट में जॉब भी की थी, लेकिन उन्होंने बिजनेस करना ही पसंद किया. उस दौरान उन्होंने ऑनलाइन बिजनेस के बारे में सुना था और उन्हें ऑनलाइन साड़ी बेचने का आइडिया दिमाग में आया.
खास बात ये है कि उन्होंने सिंपल साड़ियों के बजाय विंटेज साड़ियों को चुना और उसका बिजनेस शुरू कर दिया. इसके बाद ज्योति ने इस आइडिया पर काम करना शुरू किया और वो रोज 4-5 घंटे इस बिजनेस के बारे में रिसर्च करने लगीं. इसके बाद उन्होंने साड़ियों के मार्केट के बारे में सबकुछ समझा और बिजनेस शुरू कर दिया. हरस्टोरी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने सिर्फ डेढ़ लाख रुपये के साथ बिजनेस शुरू किया. उस वक्त ज्योति के पास 50 हजार रुपये थे और उन्होंने एक लाख रुपये अपने पति से उधार लिया. इसके बाद अपने बिजनेस की शुरुआत कर दी.
क्या आसान रहा ज्योति का आगे का सफर ओर कैसे खडा हुआ करोडों का साम्राज्य, जानने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं