मुज़फ्फरनगर। जनपद में 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर के आलाधिकारियों ने सख़्त निर्देश जारी किये है। जिससे की मतगणना शांतिपूर्ण तारीख़े पूरी कराई जा सके। वही मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने 10 मार्च के लिए निर्देश जारी करते हुए कहाँ है की समूचे जनपद में धारा 144 का सख़्ती के साथ पालन कराया जायेगा। जिले में मतगणना के दिन किसी भी रेस्टोरेंट, होटल में बाहरी व्यक्ति का रुकना पूणतः प्रतिबंधित होगा।

जनपद में पुलिस बल व फ़ोर्स के द्वारा रखी जायेगी कड़ी नज़र। तो वही अपराधिक प्रवृति के लोगो व अराजकतत्वों पर भी रहेगी पैनी नज़र। लेकिन वही 10 मार्च को मतगणना स्थल पर बिना पास के किसी भी व्यक्ति की नहीं होगी एंट्री। जनपद में किसी भी स्थल पर अनावश्यक भीड़ इक्कठा होने पर की जायेगी कड़ी कार्यवाही।

आपको बता दें कि आख़िरकार क्यूँ ऐसी नौबत आई जो जिला प्रशासन को इस बार मतगणना के लिए इतनी सख़्ती करनी पड़ रही है। दरअसल बीते दिनों भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत एलान किया है कि मतगणना वाले दिन और 10 को किसान अपनी छुट्टी रखें और मतगणना स्थल पर लाठी लेकर बैठ कर वहां होने वाली गड़बड़ी ना होने दे।