मीरापुर। क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी में नरेश पुत्र श्यामसिंह व गांव निवासी हृदयराम पुत्र सुखबीर के बीच काफी समय से रंजिश चली आ रही है। रविवार सुबह दोनों पक्षों में खेत में पानी चलाने को लेकर आपस में विवाद हो गया। तब दोनों पक्ष के लोग तमन्चे लेकर आमने सामने आ गये। इसके बाद एक पक्ष ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। एक पक्ष से नरेश पुत्र श्याम सिंह व भानू पुत्र नरेश कुमार तथा दूसरे पक्ष से अमित पुत्र राजकुमार, हृदयराम पुत्र सुखबीर व अरुण पुत्र हृदयराम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शांति भंग करने की आशंका के चलते उनका चालान कर दिया।