मुजफ्फरनगर। खेड़ी फिरोजाबाद गांव में घुडचढ़ी के दौरान बैल के बिदक जाने से घुडचढ़ी में शामिल महिला वह बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए, जिन्हें निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

थाना ककरौली क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद में ओमवीर के लड़के की घुडचढ़ी हो रही थी, जिसमें डीजे आदि भी बज रहा था। सभी लोग घुड़चढ़ी में मस्त थे, उसी दौरान गांव निवासी एक किसान अपनी बैल बुग्गी को लेकर उधर से गुजर रहा था। डीजे की आवाज सुनकर बुग्गी में जुड़ा बैल बिदक गया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। किसान ने उसे काबू में करने का काफी प्रयास किया, लेकिन काबू में नहीं आया। बैल बुग्गी की चपेट में आकर वृद्ध महिला कैलाशो, पिंकी, भूषण, जोनी, बच्चा रुद्राक्ष आदि घायल हो गए। जैसे तैसे लोगों ने बैल पर काबू पाया। गंभीर रूप से घायलों को मुजफ्फरनगर के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। आधा दर्जन लोगों के घायल हो जाने से घंटों शादी के रंग में भंग रहा। इसके बाद सादगी के साथ दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा।