नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है. कंगारू टीम मेजबानों के साथ 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है. इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों ने मिलकर अभी तक 900 से अधिक रन बनाए हैं. रावलपिंडी टेस्ट भले ड्रॉ की ओर अग्रसर है लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर पाकिस्तानी फैंस का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं. कंगारू टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का खुमार छाया हुआ है. वह कभी देसी ठुमका तो कभी ‘मैं झुकेगा’…नहीं से स्टेडियम में मौजूद फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं.

वॉर्नर एक वीडियो में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट मैच में फील्डिंग के समय ‘पुष्पा’ फिल्म के फेमस डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ की कॉपी करते नजर आए जबकि दूसरे में वह देसी अंदाज में ठुमका लगा रहे हैं. वॉर्नर क्रिकेट के इतर सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं और समय-समय पर वह अपनी फोटो व वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं.

कोहली और जडेजा भी कर चुके ये स्टेप

वॉर्नर से पहले श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अभिनेता अल्लू अर्जुन का यह सिग्नेचर स्टेप करते नजर आए थे. इससे पहले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह पूरी तरह अल्लू अर्जुन की लुक में नजर आ रहे थे. मोहाली में जब जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया, उसके बाद फील्डिंग के समय विराट पर भी ‘पुष्पा’ का खुमार चढ़ता हुआ दिखाई दिया.

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 449/7

रावलपिंडी टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर उस्मान ख्वाजा के 97, मार्नस लाबुशेन के 90, स्टीव स्मिथ के 78 और डेविड वॉर्नर के 68 रन की पारियों के दम पर पहली पारी में 7 विकेट पर 449 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 476 रन पर घोषित की थी. मेहमान कंगारू टीम मेजबान पाकिस्तान की पहली पारी से अभी भी 27 रन पीछे है.