मुजफ्फर नगर. शहर कोतवाली क्षेत्र में पीनना गांव के समीप स्थित राजवाहे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। शव के काफी सडने के कारण शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
सोमवार को शहर कोतवाली पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि पीनना गांव के समीप स्थित राजवाहे में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर आयी पुलिस ने शव के शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शव के काफी सडने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।