मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के भनवाडा गांव में नाली सफाई कराने के लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष में बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गएं। दोनों पक्षों की ओर से थाने पर तहरीर दी गई है। बुधवार को मौसीना पत्नी जुल्फिकार घर के बाहर नाली की सफाई कर रही थी। नाली साफ करने के बाद कूडे को पडोस में रहने वाली शहनाज के घर के सामने डाल दिया। शहनाज ने घर के सामने कूडा डालने का विरोध किया।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव हो गया। पथराव के दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। जिसमे एक पक्ष से मौसीना व मुसैंदी व दूसरे पक्ष से अब्दुल रहीम घायल हुआ। उधर पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंचे रतनपुरी थाना इंस्पेक्टर ने घायलों को उपचार के लिए बुढाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। दोनों पक्षों की ओर से थाने पर तहरीर दी गई है।