मुजफ्फरनगर, जानसठ। ग्रामीण व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत होने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। समझौते के बाद परिजन शव ले गए ।
शुक्रवार को क्षेत्र के गांव जटवाड़ा निवासी 45 वर्षीय कासिम गांव की मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद सिर में हुए दर्द के कारण कस्बे के एक चिकित्सक के यहां दिखाने के लिए गया था। कासिम को अधिक परेशानी होने पर चिकित्सक द्वारा उसे इंजेक्शन दिया गया। कुछ देर बाद चिकित्सक की दुकान पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत किया। बाद में कुछ ग्रामीणों के समझाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और परिजन शव को बिना कार्रवाई के ही ले गए। पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई। बिना कार्रवाई के ही परिजन शव ले गए। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि मामले की शिकायत नहीं मिली है। फिर भी टीम भेज कर जांच कराई जाएगी।