मुजफ्फरनगर। जिले की छह विधानसभा सीटों पर 72 प्रत्याशी मैदान में थे, इनमें से 38 ऐसे हैं जिन्हें नोटा से कम वोट मिले हैं। जनपद के मतदाताओं ने 5256 मत नोटा को डाले हैं।

जिले की बुढ़ाना विधानसभा में नोटा को 1070 वोट मिले हैं। इस सीट पर प्रत्याशी नील कुमार, अनु कुमार, अरविंद कुमार, राजेंद्र कुमार को नोटा से भी कम मत मिले हैं। विधानसभा सीट चरथावल में 878 मत नोटा को मिले हैं। यहां प्रत्याशी कपिल कुमार, तरुण सिंह, यावर रोशन, संगीता, अजय कश्यप, अभिषेक, चंद्रवीर, सलीम मलिक को नोटा से कम वोट मिले हैं। पुरकाजी विधानसभा सीट पर 921 मत नोटा को मिले हैं। आप के अनिल कुमार, कविता, सुनीता, नीलम देवी, मुकेश कुमार, सुनील कुमार को नोटा से कम मत मिले हैं। मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट पर 675 मत नोटा को मिले हैं। प्रत्याशी समय सिंह, ललित कुमार, राहुल जैन, राजकिशोर गर्ग, नीरज गोयल, रजनीश, कृष्णपाल, आप की आभा शर्मा को नोटा से कम वोट मिला है।

खतौली विधानसभा सीट पर नोटा को 824 मत मिले हैं। यहां प्रत्याशी बबलू राम, राजू भाटिया, सेलू, प्रमोद आर्य, राजपाल सिंह राठी, सत्यवीर सिंह को नोटा से कम मत मिले है। मीरापुर विधानसभा सीट पर नोटा को 888 मत मिले हैं। यहां प्रत्याशी प्रवेज आलम, प्रीति, अमित कुमार, मदनपाल, शाह आलम, हेमलता को नोटा से कम मत मिले हैं।

जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद फीका रहा। चरथावल से चुनाव लड़ रही यासमीन राव को सबसे कम 965 और बुढ़ाना से लड़ रहे देवेंद्र कश्यप को सबसे ज्यादा 2452 मत मिले। सदर में कांग्रेस के सुबोध शर्मा को 1694 मत मिले, खतौली में गौरव भाटी को 1209, और मीरापुर में जमील अहमद को 1258 मत मिले।

जिले में आप का प्रदर्शन बेहद फीका रहा। बुढ़ाना में आप प्रत्याशी देवेंद्र मलिक को 1041 मत मिले। चरथावल में यावर रोशन को 97, पुरकाजी में अनिल कुमार 592, मुजफ्फरनगर में आभा शर्मा को 495 मत मिले। खतौली और मीरापुर में पार्टी लड़ नहीं पाई।

आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों में पुरकाजी प्रत्याशी पूर्व मंत्री उमाकिरण को सबसे ज्यादा 2321 मत मिले। खतौली में आजाद समाज पार्टी के मनोज पंवार को 843, मीरापुर में उमेश को 1628, बुढ़ाना में सलीम को 2099, चरथावल में तरुण सिंह को 674, सदर में परवेज आलम को 725 मत मिले।

जिले में बसपा प्रत्याशियों में करतार भड़ाना को सबसे ज्यादा वोट 31412 मिले हैं। बुढ़ाना में बसपा के अनीस को सबसे कम 10397, चरथावल में सलमान सईद को 25131, पुरकाजी में सुरेंद्र पाल सिंह 27778, सदर में पुष्पांकर पाल को 10733, मीरापुर में सालिम को 23797 मत मिले हैं।