मुजफ्फरनगर, तितावी। खेत में धंसे ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकालने के दौरान किसान की हादसे में मौत हो गई।

सोंहजनी जाटान निवासी किसान कुलदीप (58) पुत्र हरबीर सिंह ने दोपहर के समय अपने खेत से ट्रैक्टर ट्राली में गन्ने भरे थे। इन गन्नों को तितावी मिल में लेकर जाना था। गन्ने ट्राली में ज्यादा भरे गए। बताया गया कि खेत की मिट्टी गीली थी। इस दौरान जब किसान गन्नों से लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर चलने लगा तो ट्रॉली खेत में फंस गई।

जो काफी प्रयास करने पर भी नहीं निकल पाई। इसके बाद कुलदीप वापस घर आ गए। शाम के समय कुलदीप ने दोबारा ट्रैक्टर को स्टार्ट कर निकालने का प्रयास किया। इस दौरान कुलदीप सीट से गिर कर ट्रैक्टर के हैंडल व ट्रॉली की हिच के बीच फंस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में उधर से गुजर रहे किसान ने कुलदीप को देखा तब यह जानकारी ग्रामीणों व पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में परिजन व सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पाकर डायल 112 पुलिस व लालू खेड़ी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने को मना कर दिया। इसके बाद तितावी पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।