मुजफ्फरनगर. शहर कोतवाली के कटरा मोचयान में सराफ की दो दुकानों के जीने का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। राहगीर के आने पर चोर फरार हो गए। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है।

कटरा मोचयान में ओम ज्वैलर्स के मालिक अविश कुमार ने बताया कि वह और अन्य सराफ रोजाना की तरह शुक्रवार को भी लगभग साढ़े सात बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सात में साढ़े आठ बजे एक बाइक पर दो युवक आए। उनकी दुकान से चंद कदम की दूरी पर सराफ बाबूराम घनश्याम दास की दुकान के पास बाइक रोकी। पीछे बैठा युवक हाथ में लोहे की बारी लेकर उनकी दुकान के बाहर आया और दुकान के बराबर में जीने का ताला तोड़ने का प्रयास करने लगा। ताला न टूटने पर बाबूराम घनश्याम दास की दुकान के बराबर में जीने का ताला तोड़ कर नाली में गिरा दिया। इसी बीच दुकान के सामने रहने वाले सराफ अजय कुुमार ने दुकान के बाहर खड़े संदिग्ध युवक को देखा तो उन्होंने दुकान मालिक रिषभ को जानकारी दी। इसी बीच एक पैदल राहगीर उधर पहुंच गया। युवक की स्थिति संदिग्ध देखकर उसने पीछे मुड़कर देखा तो युवक पहले ही स्टार्ट बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया। घटना की सूचना देने पर डायल 112 व कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया। दोनों दुकानदारों ने बताया कि उनका बड़ा नुकसान होने से बच गया है। दुकानदारों ने बाजार में रात के समय पुलिस गश्त की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।