मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले दर्जनों व्यापारियों ने बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदेश मंत्री संजय मित्तल के नेतृत्व में कचहरी परिसर मे जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

प्रधानमंत्री ने नाम दिए ज्ञापन के दौरान व्यापारियों ने बताया कि पिछले काफी समय से लगातार क्रूड आयल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम चल रही है,परंतु हमारे देश में केंद्र सरकार के द्वारा भारी टैक्स पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाने के कारण हमारे देश में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें लगभग 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं जबकि घरेलू गैस सिलेंडर लगभग 800 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है, जोकि अत्यंत महंगा है, जबकि पूर्व की सरकारों के समय घरेलू गैस की कीमत 400 रुपये प्रति सिलेंडर रही है। इस प्रकार से आज देश में इन पदार्थों पर रेट बढ़ने के कारण ट्रांसपोर्ट भी महंगी हो जाती है,इससे आम आदमी के उपयोग की सामग्री चाहे दाल चावल हो या खाद्य पदार्थों सभी महंगे हो गए हैं, जिसके कारण मध्यवर्गीय परिवारों की आर्थिक रूप से कमर टूट गई है तथा गरीब जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।अतः इस आशय से आपको अवगत कराना चाहते हैं कि डीजल पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करते हैं तथा हम मांग करते हैं कि इन पेट्रोलियम पदार्थों पर अविलंब करके कम करनी चाहिए ताकि देश की जनता को कमरतोड़ महंगाई से राहत मिल सके।