थाना क्षेत्र के गांव छपरा में घर में घुसकर ईटें बरसाकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने दो सगें भाईयों सहित तीन आरोपियो के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्षेत्र के गांव छपरा में सोमवार देर रात्रि में पुरानी रंजिश के चलते प्रांजल पुत्र प्रमोद कुमार व नितिन पुत्र विकल के बीच कहासुनी हो गई। जिसके चलते नितिन ने सुरेंद्र व सतेन्द्र पुत्रगण मांगा के साथ मिलकर प्रांजल के घेर में घुसकर उसके ताउ विनोद पुत्र ब्रहम सिंह के साथ गाली-गलौच करने लगे। उसके द्वारा विरोध करने पर आरोपियो ने ईटे फेकनें लगें, छाती व सिर में ईट लगने वह गम्भीर रुप से घायल हो गए।

आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी फरार हो गए। स्वजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भतीजे प्रांजल ने नितिन, सुरेंद्र व सतेंद्र के विरुद्ध घर में घुसकर पथराव कर हत्या करने की तहरीर देकर मुकदमा करने की मांग की। परंतु मृतक के शरीर पर चोट के निशान न होने पर दिल का दौरा पडने से मौत होना मानकर चल रही थी। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे शव का स्वजनों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी, परंतु आरोपी घर से फरार हैं