कस्बे में पुल पार बिजली बिल के बकायादारों के कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम पर आरोपियों ने हमलाकर दिया। हमले के बाद बिजली विभाग के कर्मियों ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कस्बे की बिजली आपूर्ति बंद कर कोतवाली का घेराव किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी।
बुढ़ाना टाउन के विधुत जेई हेतराम ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार को दोपहर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार बुढाना टाउन में बकाया विच्छेदन हेतु विधुत टीम गठित की गयी। जिसमे उसके साथ टीजी-2 कमल सिंह, संविदा कर्मचारी लाइनमैन मदनपाल, सोनू कुमार, कपिल कुमार, डेविड कुमार, मनोज व मीटर रीडर प्रेम कुमार, मोनू कुमार आदि शामिल थे। रहे। कस्बे में टीम ने पुलपार के बकायेदार शब्बीर, रूकसाना, सलीम का बकाया पर विच्छेदन करते हुए शमा बेगम पत्नी हाजी नसीम के परिसर पर पहुंचे।
जिस पर विद्युत बकाया बिल 2 लाख 88 हजार 055 रुपये है। लाइनमैन को इसका कनैक्शन भी काटने को कहा गया। इसी दौरान उक्त परिसर से नदीम पुत्र हाजी नसीम दौड़ते हुए परिसर से निकलकर आया। जिसने बिजली विभाग की टीम के साथ गाली गलौच करते हुए टीम के सदस्य मीटर रीडर प्रेम कुमार के साथ मारपीट की। थोड़ी देर में उक्त परिसर से शौकीन, शहजाद पुत्रगण हाजी नसीम व हाजी नसीम पुत्र सद्दीक बाहर निकलकर आए। जो पूरी विद्युत टीम के साथ अमर्यादित शब्दों के साथ गाली ग्लौच व दुरव्यवहार करने लगे तथा विद्युत विच्छेदन पुस्तिका को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। उनके द्वारा टीम में शामिल विद्युत कर्मियों को बंधक बनाकर घर में बन्द करने का प्रयास किया गया।
जिसके बाद आनन फानन में पूरी विद्युत टीम किसी तरह अपनी जान बचाकर निकली। इसके बाद बिजली विभाग की टीम पर हमले के विरोध में बिजलीघर से कस्बे की बिजली आपूर्ति बंद कर सभी कर्मी कोतवाली पहुंचे और घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस के समझाने पर आपूर्ति शुरू की गई। तहरीर में मारपीट करने व गाली ग्लौच, सरकारी कागज दस्तावेज का नुकसान पहुंचाने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।