कीव: रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 21वां दिन है। इस बीच दोनों देशों के बीच अब तक कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन जंग को समाप्त करने के लिए आम सहमति नहीं बन पा रही है। लंबी खिचती जंग के बीच रूस के सैन्य उपकरण और गोला-बारूद तेजी से खत्म हो रहे हैं। पूर्व अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने दावा किया है कि रूस के पास सिर्फ दस दिन का ही गोला-बारूद बचा है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने 15 और रूसी अधिकारियों पर गंभीर प्रतिबंध लगा दिए हैं।

चेक गणराज्य, पोलैंड और स्लोवेनिया के पीएम ने कहा- आप अकेले नहीं जेलेंस्की
चेक गणराज्य, पोलैंड और स्लोवेनिया के पीएम से जेलेंस्की बैठक खत्म हो गई है। सभी देशों ने जेलेंस्की को समर्थन देते हुए कहा कि आप अकेले नहीं हैं।

नाटो सचिव ने साधा रूस पर निशाना
नाटो सचिव-जनरल जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि हम चिंतित हैं कि मास्को यूक्रेन में संभवतः रासायनिक हथियारों सहित एक झूठा झंडा अभियान चला सकता है। रूस को कोई भी समर्थन, चाहे वह सैन्य हो या कोई अन्य समर्थन, उसे यूक्रेन के खिलाफ इस युद्ध में मदद करेगा।

ब्रिटिश पीएम संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन बुधवार को सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे और खाड़ी देशों से अधिक तेल का उत्पादन करने और ब्रिटेन को रूसी तेल पर निर्भरता कम करने में मदद करने के लिए कहेंगे।

चेक गणराज्य, पोलैंड और स्लोवेनिया के पीएम से मिले जेलेंस्की
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध पर आज चेक गणराज्य, पोलैंड और स्लोवेनिया के प्रधानमंत्रियों के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बैठक की और बैठक से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस तरह के सहयोगियों के साथ हम इस युद्ध को जीतेंगे।

तीन हफ्ते में पहली बार ब्रेंट क्रूड के भाव 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे
रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष का 21वां दिन है। इस युद्ध के चलते बीते दिनों कच्चे तेल का भाव अपने 14 साल के शिखर पहुंचकर 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेंट क्रूड के भाव तीन हफ्ते में पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए हैं।

कीव वार्ताकार ने रूस पर दिया बयान
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध पर विराम को लेकर चल रही बातचीत पर कीव वार्ताकार का कहना है कि रूस के साथ बातचीत मौलिक विरोधाभासों का सामना करती है।

पुतिन ने की यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष से बात
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के साथ फोन पर बात की। उन्होंने यूक्रेन के साथ चल रही बातचीत पर एक समझौते पर चर्चा की और उन्होंने रूस की मांगो को भी रखा। पुतिन ने जोर देकर कहा कि कीव सहमति से समाधान के लिए गंभीर प्रतिबद्धता नहीं दिखा रहा है

कनाडा ने 15 और रूसियों पर लगाए प्रतिबंध
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक ट्वीट कर घोषणा की कि कनाडा 15 और रूसी अधिकारियों पर गंभीर प्रतिबंध लगाता है। इनमें सरकार और सैन्य के वर्ग लोग शामिल हैं जो इस अवैध युद्ध में शामिल हैं। कनाडा में जिन व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं उनकी संख्या लगभग 500 पहुंच गई है।

अमेरिका यूक्रेन को देगा 13.6 बिलियन डॉलर
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को 20 दिन होने के बाद भी खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अमेरिका लगातार यूक्रेन की मदद कर रहा है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिका यूक्रेन को 13.6 बिलियन डॉलर की फंडिंग प्रदान करेगा।

रूस ने लगाया कनाडा के पीएम ट्रूडो पर देश में घुसने पर प्रतिबंध
देशों के प्रतिबंध लगाने के जबाव में रूस भी अब देशों पर प्रतिबंध लगा रहा है। द कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कड़ी में रूस ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ 300 से अधिक कनाडाई लोगों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें विदेश मंत्री मेलानी जोली, रक्षा मंत्री अनीता आनंद और लगभग सभी सांसद शामिल हैं। कनाडा ने यूक्रेन का खुले तौर पर समर्थन किया है साथ ही सैन्य मदद भी की है।

यूरोपीय संघ ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध
यूरोपीय संघ की ओर से प्रतिबंधों के नए दौर के तहत रूसी नागरिक कई डिजाइनर परिधानों, आभूषणों, हैंडबैग और घुड़दौड़ में शामिल होने घोड़ों का आयात नहीं कर सकेंगे।

ईयू सम्मेलन में शामिल होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अगले सप्ताह होने वाले यूरोपीय संघ के सम्मेलन में शामिल होंगे। यह सम्मेलन ब्रसेल्स में होगा और बाइडन इसमें शामिल होने के लिए बेल्जियम की यात्रा करेंगे।

रूसी बलों ने मारियुपोल के एक अस्पताल में मरीजों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार मारियुपोल के डिप्टी मेयर सर्गी ओरलोव ने कहा है कि हमें सूचना मिली है कि रूसी सेना ने हमारे सबसे बड़े अस्पताल पर कब्जा कर लिया है और वह हमारे मरीजों और चिकित्सकों को बंधक बनाए हुए हैं।

कनाडा की संसद में जेलेंस्की का संबोधन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की कनाडा की संसद को संबोधित कर रहे हैं। वर्चुअल माध्यम से संबोधन दे रहे जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत होने के बाद से अब तक 97 बच्चों की मौत हो चुकी है।