मुज़फ्फरनगर. मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में मेरठ- करनाल हाईवे पर खड़ी पिकअप गाड़ी में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार एक युवती समेत दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 23 घायल हुए हैं।मृतक संभल और बदायूं के रहने वाले थे।

पंजाब के होशियारपुर जिले से संभल के भुलावाई और बदायूं के हुसैनपुर
गांव के 25 मजदूर पिकअप गाड़ी में सवार होकर होली मनाने के लिए अपने घर लौट रहे थे। मेरठ करनाल हाईवे पर लोई गांव के पास सुबह 4:00 बजे एक यात्री ने पिकअप हाईवे किनारे रुकवाई और लघुशंका के लिए चला गया।

इसी दौरान पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में भर्ती कराया। भुलावई निवासी वेदराम और बदायूं के हुसैनपुर निवासी छवि को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य गंभीर घायलों को मेरठ और मुजफ्फरनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।