मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अवैध रूप से मिट्टी खनन करते चार लोगों को दबोच लिया। चारों को अवैध खानन करने के आरोप में चालान किया जा रहा है। आरोपियों के कब्जे से मिट्टी लदे तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां व एक मशीन बरामद कर सीज कर दी गईं। पुलिस ने प्रशासन ने अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध के कड़ी कार्रवाई करने की बात दोहराई।
जिले में अवैध मिट्टी खनन का काम जोरों पर है। खनन कर कानून का तो उल्लंघन किया ही जा रहा है। आम आदमी की जान के लिए भी बड़ा खतरा पैदा किया जा रहा है। बुधवार को गांव संधावली के करीब अवैध खनन कर ले जा रहे मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने एक बच्ची को कुचल दिया था। गांव वालों ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए हंगामा किया था। पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।
एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर गुरुवार से हरकत में आई जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। थाना भोपा पुलिस ने गांव फिरोजपुर के जंगल में अवैध खनन कर रहे चार लोगों को दबोचते हुए उनके कब्जे से मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ट्रालियां कब्जे में लेकर सीज कर दी। पुलिस के अनुसार चारों आरोपियों को अवैध खनन के आरोप में भेजा जा रहा है।
पुलिस के अनुसार अवैध खनन के मामले में अमरजीत पुत्र इलमचन्द तथा विनीत पुत्र राजेन्द्र निवासीगण बिहारगढ थाना भोपा एवं शेर मौ. पुत्र शेर अली